मिरर मीडिया : मंगलवार की तड़के सुबह इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर करीब 80 किमी की गहराई में था। भूकंप के ये झटके देर रात करीब 2.18 बजे महसूस किए गए।
बता दें कि इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप के ऐसे झटके आते रहते है। पिछले सप्ताह गुरुवार को भी इंडोनेशिया में भूकंप आया था। ये भूकंप बलाई पुंगुट इलाके में आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता भी 6.7 मापी गई थी। ये भूकंप जमीन के भीतर 221.7 किमी की गहराई में दर्ज किया गया था। गनीमत ये रही कि इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी।