मिरर मीडिया : त्योहारों के सीजन के शुरुआत में महंगाई रसोई पर भारी पड़ने लगी हैं। आपको बता दें कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की फिर कीमत बढ़ गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले महीने के पहले दिन ही तेल कंपनियों ने 19 Kg कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 43.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी।