मिरर मीडिया : पेट्रोल-डीजल के दामों में रोजाना हो रही वृद्धि हमारे जनजीवन पर बेतहाशा असर डाला है। आलम ये है कि सभी चीजें महंगी होती जा रही है। इधर लगातार पेट्रोल- डीजल में वृद्धि के क्रम में रविवार को भी राहत नहीं मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को डीजल के दाम 34 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े है।
इस लिहाज से सिर्फ अक्टूबर में पेट्रोल 5.15 रुपए महंगा हो चुका है। वहीं डीजल भी 5 रुपये तक बढ़ गया है। बता दें कि अक्टूबर महीने में अब तक 18 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में इजाफा किया गया है। महज तीन दिन को छोड़कर हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर है।