डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: नागपुर से कोलकाता की ओर जा रहे इंडिगो के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार सुबह रायपुर हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 187 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। अधिकारियों को धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया।
पुलिस की सतर्कता और हवाई अड्डे के अधिकारियों की मुस्तैदी
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को विमान में बम होने की धमकी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी के स्रोत का पता लगाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच में जुटी हुई हैं।
यात्रियों में मची अफरातफरी, पुलिस ने की तलाशी
धमकी की खबर के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस और हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने स्थिति को संभाला। विमान और यात्रियों की पूरी तलाशी ली गई।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।