पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा, रामगढ़ कैंट में गुरुवार को पीएनबी मेगा रिटेल आउटरेच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएनबी मंडल कार्यालय रांची के मुख्य प्रबंधक ओ.सी. ने किया।
इस कार्यक्रम में बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य प्रबंधक ने बताया कि आपात ऋण, माय प्रॉपर्टी ऋण, शिक्षा ऋण सहित अन्य रिटेल लोन बहुत ही सस्ते ब्याज दरों पर उपलब्ध हैं। ग्राहकों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
शाखा के मुख्य प्रबंधक अमर संदीप बेक ने कहा कि बैंक ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आसान और त्वरित प्रक्रिया में ऋण उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने बताया कि रिटेल लोन के तहत ग्राहकों को विभिन्न विकल्प मिल रहे हैं, जिनमें बिना अधिक कागजी कार्रवाई के लोन की सुविधा भी शामिल है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक अजय कुमार यादव, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुजाता बेदिया समेत बैंक के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। ग्राहकों ने भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।