इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार में वक्ताओं को दी गई कानून के बारीकियों की जानकारी

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेदपुर। एक्सएलआरआई के प्रभु हॉल प्रेक्षागृह में इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का विषय दी क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन एक्ट 2022 एंड अदर क्रिमिनल लॉ पर था । इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश झारखंड हाई कोर्ट श्री रत्नाकर बेंगरा मंच पर आसीन थे एवं विशिष्ट अतिथि में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर के राष्ट्रीय महासचिव माननीय अब्दुल कलाम रसीदी, जमशेदपुर सिविल कोर्ट के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अनिल कुमार मिश्रा, कोऑपरेटिव लॉ कॉलेज के प्राचार्य जितेंद्र कुमार, नेशनल लॉ कॉलेज के प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव, अजय मैथ्यू जॉन, जयप्रकाश तथा तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ठा कार्यक्रम में मौजूद थे। इनके अलावे इस सेमिनार में सिविल कोर्ट जमशेदपुर के सीजेएम, ए सीजेएम , रजिस्ट्रार सहित अन्य न्यायायिक पदाधिकारी भी मुख्यरूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सेमिनार में जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, सरायकेला, चाईबासा, सिमडेगा, आदि जगहों से आए हुए अधिवक्ता एवं जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स काफी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रहलाद सिंह अधिवक्ता ने किया । सेमिनार में सभी अतिथियों ने दी क्रिमिनल प्रोसीजर आइडेंटिफिकेशन ऐक्ट 2022 एवं अदर क्रिमिनल लॉ के बारें में अपने अपने विचार रखे । साथ ही बर्तमान परिदृष्य में इसके गुण व अवगुण दोनों पहलुओं पर चर्चा किया गया । कार्यक्रम के दौरान कोरोनाकाल में समर्पित भाव से पीड़ित लोगों को सेवा करने वाले दर्जनों लोगों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और 100 से अधिक जूनियर एवं सीनियर अधिवक्ताओं को क्रिमिनल मैनुअल की पुस्तक एवं बैग किट प्रदान किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से अधिवक्ता संदीप सिंह , अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, नवीन प्रकाश, चंदन कुमार यादव, रविंद्र कुमार, दिलीप सिंह , राजीव रंजन, गणेश टुडू , शमशाद खान , विजय गुप्ता, मोहम्मद शकिल, कृष्णा जी प्रसाद, प्रीति मुर्मू, कुमारी ममता सिंह, ज्योति कुमारी, मिस इर्रा आदि का सार्थक सहयोग रहा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *