रामगढ़। रांची रोड स्थित पंचवटी होटल में शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट के अंतर्गत गोपी इंटरप्राइजेज के द्वारा (आईएचबी) इनवेजूवल हाउस बिल्डर की महत्पूर्ण बैठक किया गया। इस मीटिंग में मुख्य रूप से रामगढ़ सेल्स ऑफिसर अनुराग जायसवाल, टेक्निकल मन्नू कुमार, सीएससी भोला कुमार, रोहित कुशवाहा शामिल हुए। बैठक में टेक्निकल मन्नू कुमार ने जिले से आए ग्राहकों को सही तकनीक, सही मैटेरियल, सही लोग, ज्यादा गाढ़ा, ज्यादा मजबूत, जल प्रतिरोधक की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हमारी अंबुजा सीमेंट से अगर आप घर बना रहे हैं तो कंपनी आपको सभी तरह की सर्विस देगी। जिसमें आपको घर बनाने में जो भी सामान आप लगा रहे हैं उसे हमारी कंपनी द्वारा जांच कर, कंपनी के देख रेख सही घर बनाने में सहयोग करेगी। बैठक में जानकारी दी गया कि आप जो बालू या चिप्स लाते हैं तो ये कितना सही है। बालू में कितना मात्रा में बालू या फिर मिट्टी है या चिप्स कितना सही है। मौके पर सुशील साहू गोपी इंटरप्राइजेज, राजेश साहू, विनोद साहू, श्रवण साहू, सुरेंद्र यादव, संदीप साहू, सुनील कुमार, डब्लू करमाली, लोचन साहू, बीरबल कुमार, कुलदीप प्रसाद, प्रवीण पांडेय, अभिषेक साहू, अवधेश राम, जयंत साहू, मनोज शर्मा, रतन करमाली, दिलीप प्रसाद, जयंत प्रसाद,ऋषि कुमार, नीलम इक्का आदि उपस्थित थे।