मिरर मीडिया : चाईबासा के कोल्हान जंगल में एक बार फिर नक्सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाया है। कोल्हान क्षेत्र के टोंटो थाना इलाके में ग्राम तुम्बाहाका के जंगली इलाके में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है। इस धमाके में तीन जवान घायल हो गये। घायल जवानों को तुरंत एयर लिफ्ट कर रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया था। वही आज जवानों को बेहतर इलाज मुहैया कराने को लेकर रांची मेडिका अस्पताल से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से एयरपोर्ट पहुंचाया गया जहां इन तीनों जवानों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली स्थित ऐम्स भेजा गया।
वही सुरक्षा बल ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। सुरक्षा बलों को यह भी पता चला कि नक्सली भारी संख्या में इन इलाकों में मौजूद हैं। सुरक्षा बल ने विशेष अभियान दल गठित किया और इलाके में सर्च अभियान चलाने लगे। तुम्बाहाका गांव के पास सुरक्षा बलों को निशाना बनाता हुए नक्सलियों ने धमाका कर दिया। आईईडी विस्फोट की चपेट में तीन जवान घायल हो गए।
दरअसल नक्सलियों ने तुम्बाहाका गांव के आसपास के कई इलाको में बारुदी सुरंग बिछा रखी है। सुरक्षाबल मिसिर बेसरा दस्ते के बेहद करीब पहुंच गयी है। यही वजह है कि नक्सली अब बौखला गये हैं और सुरक्षा बलों का अपना निशाना बना रहे हैं।