Homeधनबादभत्ता में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगो को लेकर इनमोसा का BCCL मुख्यालय...

भत्ता में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगो को लेकर इनमोसा का BCCL मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

सुपरवाइजरी स्टाफ की भत्ता में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगो को लेकर सोमवार को इनमोसा के बैनर तले बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस बाबत दर्जनों कर्मचारी धरना प्रदर्शन में मौजूद रहें।

वहीं मिडिया को जानकारी देते हुए इनमोसा के उपमहामंत्री कुश कुमार सिंह ने कहा कि सुपरवाइजरी स्टाफ के भत्ता में बढ़ोतरी, सेंट्रल अस्पताल में माइनिंग सरदार व ओवरमैन को केबिन की सुविधा मुहैया कराने व कोल इंडिया की सभी समितियों में इनमोसा को शामिल करने की मांग काफी लंबे समय से किया जा रहा है।

इसपर सकारात्मक पहल नहीं हो रही. इस कारण इनमोसा ने आंदोलन का निर्णय लिया है। धरना-प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने के लिए आज संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कोयला भवन पहुंचे हैं अगर बीसीसीएल मांगों को जल्द नहीं मानती तो उग्र आंदोलन होगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular