करीम सिटी कॉलेज में केयू द्वारा गणित स्नातकोत्तर विभाग का निरीक्षण

Anupam Kumar
1 Min Read

करीम सिटी कॉलेज के गणित स्नातकोत्तर विभाग का निरीक्षण कोल्हन विश्वविद्यालय, चाईबासा से आई हुई तीन सदस्य टीम द्वारा संपन्न हुआ। निरीक्षण हेतु आए हुए दल के अध्यक्ष विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉक्टर मसरूर आलम खान थे। उनके अतिरिक्त सदस्य सचिव गणित स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ बी के सिंह तथा दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर दीपांजय श्रीवास्तव भी दल में शामिल थे। महाविद्यालय में दल का स्वागत प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज ने किया और गणित स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद मोइज़ अशरफ तथा विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉक्टर पी सी बनर्जी, डा शाहिद हाश्मी तथा डा बी पी सिंह ने निरीक्षण दल का भरपूर सहयोग किया। प्राचार्य की अगुवाई में निरीक्षण दल ने विभाग, प्रयोगशाला, पुस्तकालय पुस्तकालय अध्ययन कक्ष तथा दूसरी प्रमुख जगहों को देखा और परखा। निरीक्षण के बाद विश्वविद्यालय से आए हुए तीनों अतिथि महाविद्यालय में स्नातक के नवनामांकित छात्र-छात्राओं के अभिनंदन समारोह में भी शामिल हुए तथा छात्र छात्राओं को संबोधित भी किया। निरीक्षण दल काफी संतुष्ट और प्रसन्न में नजर आया। अंत में प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने दल का शुक्रिया अदा किया और सम्मान के साथ विदा किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *