युवा शक्ति का उद्घोष: वडोदरा में विवेकानंद युवा महामंडल का प्रेरणादायी प्रशिक्षण

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। वडोदरा : अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल द्वारा वडोदरा स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद मेमोरियल में एक दिवसीय युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के नर-निर्माण, चरित्र-निर्माण और राष्ट्र-निर्माण के आदर्शों को विकसित करना था। शिविर में मानसिक एकाग्रता व उत्तम चरित्र गुणों के निर्माण के लिए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया, ताकि युवा आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बन सकें।

शिविर का उद्घाटन रामकृष्ण मिशन, वडोदरा केंद्र के सचिव स्वामी इष्टमयानंद जी महाराज ने किया। शिविर में प्रमुख प्रशिक्षकों में के. जे. एन. सिंह (सचिव, वडोदरा विवेकानंद युवा महामंडल), प्रकाश जोशी (वडोदरा विवेकानंद युवा महामंडल) और कोलकाता स्थित केंद्रीय संगठन से जुगल प्रधान, अनुप कुमार दत्ता व अपूर्व दास उपस्थित थे। रामकृष्ण मिशन वडोदरा केंद्र से स्वामी अनंतरानंद जी महाराज भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों और उनके साथ आए शिक्षकों ने शिविर को प्रेरणादायी और मार्गदर्शक बताते हुए इसके आयोजन की सराहना की।

अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल के बारे में
अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित एक राष्ट्रीय संगठन है, जो युवाओं में शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित करता है। यह संगठन विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को एक जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाला नागरिक बनाने का प्रयास करता है।

Share This Article