धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को आईआईटी (आईएसएम) के विस्तार और द्वितीय परिसर के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों और आईआईटी प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने जानकारी दी कि वर्ष 2019 में एग्यारकुण्ड अंचल के विभिन्न मौजों में कुल 226.98 एकड़ भूमि आईआईटी (आईएसएम) के दूसरे परिसर के निर्माण के लिए हस्तांतरित की गई थी। हालांकि, आईआईटी प्रबंधन द्वारा अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में अतिक्रमण की घटनाएं सामने आई हैं।
इस स्थिति पर चिंता जताते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने बीपीएलई एक्ट के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी तेज करने पर जोर दिया ताकि आईआईटी (आईएसएम) के विस्तारीकरण कार्य में कोई बाधा न आए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में उच्च शिक्षा के लिए यह परियोजना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसमें किसी भी प्रकार की देरी या बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्रवाई करेगा।