जमशेदपुर : ईद मिलाद उन नबी के मौके पर शहर में निकलने वाले जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन व विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के निमित्त जिला उपायुक्त विजया जाधव व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में पेश-ए-इमाम के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक में शामिल सदस्यों ने प्रशासन को अवगत कराया कि जुलूस में 50-70 हजार लोग शामिल होंगे। प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स की सूची, नाम और नम्बर के साथ उपलब्ध कराने की बात कही गयी। डीजे का उपयोग नहीं करने को लेकर उन्होने अपनी ओर से आश्वस्त किया, जिसका प्रशासन की तरफ से स्वागत किया गया। साथ ही जुलूस के पैदल मार्च में भारी वाहन जैसे ट्रेलर के भी शामिल नहीं होने की बात कही। नागरिक सुविधाओं से संबंधी कुछ समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया तथा जुलूस के दिन जुबली पार्क गेट को बंद करने का सुझाव दिए। जिसपर समुचित कार्रवाई को लेकर प्रशासन की तरफ से आश्वस्त किया गया।
इस मौके पर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में सभी त्यौहार सौहार्द्रपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसमें समस्त जिलेवासियों, प्रबुद्धजनों तथा समाज की नुमाइंदगी करने वाले अग्रणी लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कोई भी त्यौहार या जुलूस इस तरह मनायें या निकालें कि हमारा जिला दूसरे जिलों के लिए मिसाल बनें। प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी इस जिले की अच्छी छवि है, पर्व त्यौहारों के आयोजन को लेकर, आप सभी से उसी जोश, तन्मयता व तत्परता से ईद मिलाद उन नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस में भी प्रशासन का सहयोग अपेक्षित है। उन्होने नागरिक सुविधा जैसे पेयजल, बिजली, साफ-सफाई आदि की समस्या की भी जानकारी ली तथा ससमय उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। जिला उपायुक्त ने कहा कि आपके कृत्य से दूसरों की धार्मिक आस्था व भावनायें आहत नहीं हो इसका विशेष ख्याल रखें, प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जुलूस में ट्रेलर वाहन के शामिल करने की अनुमति नहीं होगी, 4 पहिया कम से कम रहे। वहीं अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि जुलूस के रूट का सीसीटीवी से निगरानी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, अतिरिक्त बल के प्रतनियुक्ति की भी अगर आवश्यकता होगी तो जरूरी कदम उठाये जाएंगे। उन्होने विशेषकर युवा वर्ग के काउंसिलिंग करने की बात कहते हुए कहा कि तेज गति, साइलेंसर व हार्न में बदलाव पाये जाने पर जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने मुस्लिम धर्मावलंबियों व समाज के प्रबुद्धजनों को भी एक बार पुन: आपस में बैठक कर तथा शुक्रवार के नमाज के माध्यम से जुलूस के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देशों को साझा करने की बात कही। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुरक्षा की दृष्टि से स्पष्ट किया गया कि जुलूस में अगर भारी वाहन, ट्रेलर शामिल होगे, तो जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा स्पष्ट किया गया कि तीन जगहों क्रमश: गांधी मैदान मानगो, आम बगान साकची व धातकीडीह के अतिरिक्त जुलूस के मार्ग में किसी अन्य जगह पर जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी या अन्य सामग्री के वितरण से जुड़े स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं होगी।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल ने कहा कि निर्धारित रूट में ही जुलूस निकालें, इसमें किसी भी प्रकार से डायवर्जन की अनुमति नहीं होगी। बैठक में शामिल सदस्यों को पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स को चिन्हित कर सूची साझा करने व अपनी ओर से किसी को भी शिकायत का मौका नहीं देने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, एएसपी सुधांशु जैन, सीओ मानगो हरिश चंद्र मुंडा, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 व 2, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी साइबर क्राइम तथा अन्य मौजूद रहे।