डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अनाबद्ध निधि, एमपी-एमएलए फंड, डीएमएफटी, सीएसआर, पर्यटन व तकनीकी विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभागवार स्वीकृत योजनाओं में अधतन स्थिति की जानकारी ली गई और अपूर्ण योजनाओं को तय समयसीमा के भीतर पूरा करने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह सभी फंड विकास कार्यों के क्रियान्वयन से जुड़ी हैं, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी, पुल-पुलिया निर्माण, पथ, भवन या अन्य आधारभूत संरचना निर्माण से जुड़ी योजनाओं से एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होता है, ऐसे में जरूरी है कि योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करते हुए लोगों तक लाभ पहुंचाई जाए।
बैठक में कुछ योजनाएं ऐसी पाई गई जिनमें इकरारनामा या शिलान्यास में देरी की वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसे लेकर सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में ऐसी योजनाओं को शुरू करायें। एकरारनामा के अनुसार संवेदक कार्य करें इसे सुनिश्चित करायें। जर्जर आंगनबाड़ी केन्द्रों का मरम्मतीकरण हो या नए भवनों का निर्माण तथा सामुदायिक भवन, पुल- पुलिया निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि बरसात के पहले कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण होने वाली योजनाओं का काम पूरा करायें, पूरी हो चुकी योजनाओं को हैंडओवर करें। सभी विकास योजनाओं में मानक के अनुसार काम करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।