जमशेदपुर : कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिले में क्रियाशील चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों, आगंतुकों का कोविड जांच व इनके डाटा इंट्री को लेकर कई निर्देश दिए गए। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल ने बताया कि पारडीह व नया ब्रीज चेक पोस्ट को छोड़कर अन्य जगहों में डाटा इंट्री को लेकर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही उन्होने कहा कि वैसे चेकपोस्ट(बेन्द, केशरपुर, रसुनचोपा आदि) जहां आगंतुकों की संख्या कम रहती है उन जगहों पर कोविड जांच के लिए एक लैब टेक्नीशियन काफी होंगे, संबंधित पदाधिकारी भी इसकी समीक्षा करते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि कोविड जांच में अभी की चूक आगे चलकर परेशानी खड़ा करेगा। साथ ही उन्होने चेताया कि एक भी व्यक्ति अगर लापरवाही से डेल्टा प्लस वैरिएंट का जिले में प्रवेश कर गया तो परेशानी बढ़ेगी ऐसे में सभी चेक पोस्ट पर कोविड जांच को प्राथमिकता पर रखें।
जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने राज्य सरकार के निर्देश पर तय लक्ष्य के मुताबिक जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया वैक्सीनेशन सेंटर व सार्वजनिक क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए वॉलंटियर की मदद ली जाएगी। सभी इंसिडेंट कमांडर को प्रतिदिन चेकपोस्ट के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एमओईसी के साथ बैठक कर मेडिकल ऑक्सीजन व अन्य जरूरी मूलभूत चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हुआ है लेकिन जैसे-जैसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों में ढील दी जाएगी वैसे कोरोना संक्रमण के प्रसार का भी खतरा बना रहेगा। ऐसे में जिलेवासियों से भी अनुरोध है कि सार्वजनिक या भीड़ भाड़ वाले जगहों में ना जाएं तथा सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन अवश्य करें।