जमशेदपुर : कोरोना टीकाकरण के महा अभियान कार्यक्रम के तहत आज मानगो नगर निगम अंतर्गत राष्ट्रपिता गांधी स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय व सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी की अध्यक्षता में की गई बैठक में मानगो नगर निगम क्षेत्र के सेविका, सहायिका, बीएलओ आदि उपस्थित हुए।
नगर निगम के सभी क्षेत्रों को कवरेज करते हुए टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा सफल टीकाकरण कार्य कराने व 15 से 18 आयु के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराने से संबंधित निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि 15 से 18 के अलावा 60 साल या उससे ज्यादा तक के आयु वर्ग के लोगों को भी महा अभियान टीकाकरण शिविर में टीका लेने की सूचना देते हुए उपस्थित करवाया जाए। इसके लिए वैक्सीन लेने वाले का सूची बनाने का निर्देश दिया गया व क्षेत्र, मोहल्ला, बस्ती के अनुसार टीकाकरण शिविर में लोगों को आने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया मानगो नगर निगम अंतर्गत कार्यरत सीआरपी व सीओ को टीम में टैग करते हुए महा अभियान वैक्सीनेशन कार्य में लगाया जाएगा व प्रत्येक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया गठित टीम वर्क के आधार पर महा अभियान वैक्सीनेशन का कार्य को करना आवश्यक है व टीम वाइज बनाए गए टीम के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन लेने वाले की सूची बनाने व उन्हें वैक्सीन दिलाने संबंधी कार्यों को पूरा करें। टीकाकरण महा अभियान कार्यक्रम में सेविका, सहायिका को बताया गया कि जिस क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हीं क्षेत्रों में उन्हें टैग किया गया है व टीम का गठन किया गया है। टीका लेने वालों की सूची तैयार कर 1 दिन पूर्व बताने का निर्देश दिया गया है, ताकि उन क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर लगाया जा सके।
आज के बैठक में परीक्षियमान, उपसमाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी, निकिता बाला ,आकांक्षा कुमारी, स्मिता नागेशिया, प्रशांत कुमार ,चंचला कुमारी ,कार्यालय मानगो नगर निगम के सीएमएम निर्मल कुमार , कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन व नगर निगम क्षेत्र के सेविका, सहायिका, बीएलओ आदि उपस्थित थे।
टीकाकरण शिविर में लोगों को आने के लिए जागरूक करने का निर्देश

Leave a comment