जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो व अंचलाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सदानंद महतो द्वारा दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड निर्गत करने से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक की गई। सभी पंचायत के पंचायत सचिवों व जनप्रतिनिधियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने के सम्बंध में व्यापक प्रसार करने की बात कही गयी। पंचायत सचिवों को अपने-अपने पंचायत अंतर्गत जितने भी दिव्यांग हैं उन्हें चिन्हित करने तथा जिनका यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है उन्हें सारे आवश्यक दस्तावेज लेकर अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में बैठ रही मेडिकल बोर्ड के समक्ष दिव्यांगता जांच के लिए जाने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया गया। बैठक में बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका शांति हेंब्रम, प्रधान लिपिक, प्रखंड समन्यब्यक पंचायती राज सोनी हेंब्रम, सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।