मिरर मीडिया : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड राज्य में शिक्षा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है। इसको लेकर क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ VC के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई जिसके तहत कई निर्णय लिए गए।




इसी क्रम में धनबाद जिले के आदर्श विद्यालयों में रिक्तियों के संबंध में प्रतिवेदन मांगा गया था। वहीं विद्यालयों में रिक्त शिक्षक के पद की मांगी गई सूची नहीं देने पर धनबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है।

