जिले में अवैध खनिज परिवहन, भंडारण व खनन को लेकर सघन छापेमारी अभियान, बड़ी मात्रा में स्टोन चिप्स बरामद

0
25

जमशेदपुर : जिले में अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध चलाये जा रहे छापामारी अभियान के तहत पोटका के अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद व पुलिस उपाधीक्षक चंद्र शेखर आजाद के द्वारा कोवाली थाना क्षेत्र के बेगनाडीह स्थित राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन मे छापामारी किया गया। जहां से 40 से 45 हाइवा स्टोन चिप्स बरामद किया गया। इसको लेकर संचालक के विरुद्ध कोवाली थाना मे मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री, झारखंड के द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में जिले में अवैध खनन व परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए जिले में टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, साथ ही 11 चेकनाके बनाये गए हैं। वहीं प्रत्येक प्रखंड में भी उड़नदस्ता दल सक्रिय है। दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को एफआईआर व दण्ड शुल्क वसूलने के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया है। ताकि इसके अनुपालन में किसी तरह की कोई परेशानी या संशय नहीं रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here