रामगढ़ में सांसद की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक सम्पन्न, विकास योजनाओं की हुई गहन समीक्षा

KK Sagar
3 Min Read


जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (दिशा) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मांडू विधायक निर्मल महतो, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी समेत कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए।

विकास योजनाओं पर हुई गहन चर्चा

सांसद ने बैठक में पूर्व की दिशा बैठक में दिए गए निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ‘पोटो हो खेल विकास योजना’ के तहत संचालित खेल मैदानों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को देने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा सके।

जेएसएलपीएस और रोजगार से जोड़ने पर जोर

सांसद ने जेएसएलपीएस के तहत संचालित सखी मंडलों की समीक्षा की और उन्हें रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी मंडलों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बिजली, जलापूर्ति, सड़क और पेंशन पर विशेष निर्देश

सांसद ने बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर मरम्मति और नए कनेक्शन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
सामाजिक सुरक्षा के तहत राष्ट्रीय और राज्य पेंशन योजनाओं में सभी पात्र लाभार्थियों को शामिल करने का आदेश दिया गया।
मैय्या सम्मान योजना के लाभार्थियों को हो रही समस्याओं का समाधान करने को भी कहा गया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा में सांसद ने खराब सड़कों के सर्वेक्षण और सड़क निर्माण के नए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

शिक्षा और आंगनबाड़ी की भी समीक्षा

सांसद ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक डीबीटी और मध्यान भोजन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मध्यान भोजन का रोस्टर सभी विद्यालयों में दीवार पर अंकित हो।
आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा में सांसद ने निर्देश दिया कि निजी भवनों में संचालित केंद्रों को धीरे-धीरे सरकारी भवनों में स्थानांतरित किया जाए।

स्वास्थ्य और जलापूर्ति योजनाओं पर चर्चा

सांसद ने सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं की जानकारी ली और सामान्य डिलीवरी, ट्रॉमा सेंटर और नियमित टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को जिले के सभी जलापूर्ति योजनाओं का बृहद सर्वे करने और मरम्मत कार्य तेज करने को कहा गया।

चूट्टूपालू घाटी की दुर्घटनाओं पर चिंता

सांसद ने एनएचएआई के अधिकारियों को चूट्टूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में डीसी आशीष अग्रवाल, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत टोप्पो, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी, सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....