धनबाद मंडल में 23 जुलाई 2025 को बड़े पैमाने पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार तथा बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा कर रहे कुल 958 यात्रियों को पकड़ा गया।
इन यात्रियों से कुल ₹6,37,855 जुर्माने के रूप में वसूले गए। पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट के साथ यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।
टिकट जांच अभियान के चलते कई स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल द्वारा लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे प्लेटफॉर्म में प्रवेश से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें तथा जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें।