धनबाद: धनबाद मंडल में अंतर विभागीय इनडोर खेलकूद चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने ऑफिसर्स क्लब, धनबाद में किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी रेलकर्मियों और उनके बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह चैंपियनशिप सिर्फ हार और जीत का खेल नहीं, बल्कि प्रयास, मेहनत और आत्मविश्वास का प्रतीक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।
चैंपियनशिप में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम जैसे इनडोर खेलों को शामिल किया गया है। शतरंज प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जा रही है, जबकि टेबल टेनिस, कैरम और बैडमिंटन में तीन श्रेणियां – पुरुष, महिला और मिक्स्ड डबल्स – निर्धारित की गई हैं। बच्चों के लिए 10-14 वर्ष और 14-18 वर्ष के दो आयु वर्गों में सिंगल्स फॉर्मेट में अलग-अलग मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बालक और बालिकाएं भाग लेंगे।
मंडल के अधिकारीगण और कर्मचारीगण इस आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूरे आयोजन में उत्साह का माहौल बना रहा।