रामगढ़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला की टीम शनिवार को कोडरमा के लिए रवाना हो गई। टीम की रवानगी दोपहर करीब 2 बजे की गई।
15 सदस्यीय रामगढ़ अंडर-16 टीम की कप्तानी पीयूश कुमार को सौंपी गई है, जबकि टीम मैनेजर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। टीम में युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन देखने को मिल रहा है।
रामगढ़ टीम में शामिल खिलाड़ियों में आयुष कुमार, सिद्धार्थ डे, ऋतिक कुमार, मृतुंजय कुमार शर्मा, यश राज दुबे, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, प्रथम वैभव, डेविड प्रसाद, सार्थक सिंह, सूरज साव, कुमार अंश राज, शशांक, विराट कुमार, आदित्य राज एवं रणवीर कुमार पांडे शामिल हैं।
इसके अलावा सहयोगी सदस्यों के रूप में प्रदीप उरांव, हनी सिंह और विराट कुमार भी टीम के साथ कोडरमा के लिए रवाना हुए हैं।
टीम की रवानगी के मौके पर रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र साहू और मानद सचिव अरुण कुमार राय मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को उम्मीद है कि युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।

