मिरर मीडिया : राजधानी रांची के प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद की ओर से एक प्रेसवार्ता रखा गया। एक महीने पहले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का एक कमेटी का गठन किया गया था इसी कमेटी की घोषणा आज प्रेस क्लब में किया गया हर सभी को उनका पद सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड दिया गया।
वहीं उनका कहना है कि आज से हमलोग सोशल वर्क के रुप मे काम करने जा रहे है और हमारा उद्देश्य यहीं है कि जो न्याय के लिए अपनी आवाज नही उठा सकते उनकी आवाज हम बनेंगे। वहीं उन्होंने ने कहा कि international human rights protection council पूरे भारत मे काम कर रहीं है झारखंड में हमें से पहली बार लॉन्च कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य महिला उत्पीड़न, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, गरीबों को दबाया जाना हो, हेल्थ इशू हो और ऐसी अन्य चीजों के ऊपर ही आईना दिखाने का काम है।