डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय प्रांगण में योग विभाग व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने योग के महत्व को उजागर करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। अतिथि के रूप में पतंजलि योग समिति जमशेदपुर की कुमकुम सिंह व योग प्रशिक्षक भारती ने योग की अहम जानकारी देते हुए सभी शिक्षक, शिक्षक कर्मचारियों व छात्राओं को योग करवाया। योग का उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। शिक्षिकाओं में डॉ श्वेता प्रसाद, शिक्षकेत्तर कर्मचारी में विश्वनाथ राव व छात्राओं में गरिमा बक्शी ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। स्वागत भाषण एन.एस.एस. समन्वयक डॉ ग्लोरिया पुर्त्ति के द्वारा दिया गया। मिली सन्यासी व बीना कुंभकार द्वारा मोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई व पूजा कुमारी ने योग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन योग विभाग की अर्चना कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पूजा ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव राजेन्द्र जायसवाल, सी. वी. सी. डॉ. अत्रपूर्णा झा, डीओ डॉ. सलोनी कुजूर, स्पोट्स क्लचरल को ऑडिनेटर, कॉमर्स डीन डॉ. दीपा शरण, डॉ. सनातन दीप, डॉ. रिजवाना, डॉ. मनीषा टाइटस अमृता कुमारी, डॉ. अनामिका, डॉ. नूपुर व शंकर नेवाल जी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व हमारी छात्राओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रदान किया गया प्रतीक चिन्ह
