Homeराज्यJamshedpur Newsजुगसलाई में जांच अभियान, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते कई पकड़े गए,...

जुगसलाई में जांच अभियान, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते कई पकड़े गए, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त, वसूला जुर्माना

जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद की टीम व जुगसलाई थाना की संयुक्त टीम के द्वारा आज नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देशों के अनुपालन मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए स्टेशन रोड में प्रदीप मिश्रा चौक से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए चौक बाज़ार तक अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत नगर परिषद अंतर्गत चौक चौराहों, बाज़ार, दुकानों व प्रतिष्ठानों में कोविड-19 का दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने से सम्बन्धित लगभग 100 व्यक्ति पकड़े गए। पकड़े गए सभी व्यक्तियों को कोविड जांच के लिए वीर कुंवर सिंह चौक में बनाएं गए अस्थाई कैंप में भेजा गया। जहां सभी का कोविड-19 जांच करवाया गया और जो भी दुकानदार के द्वारा सामानों को सड़क पर रख कर अतिक्रमण किया जा रहा था सभी सामानों को जब्त किया गया।

अभियान के तहत कुल 3500 रुपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई। इस अभियान में मुख्य रूप से नगर परिषद के प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मोदी, मो. जलालुद्दीन अंसारी, प्रभारी कर वसूलक हितनारायण सिंह, संतोष कुमार यादव, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, सहेंद्र सिंह, नवीन कुमार व जुगसलाई थाना की टीम उपस्थित हुई।

Most Popular