जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा आज पोटका व परसुडीह थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 भारी वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जब्त वाहनों में 3 हाइवा, 1 ट्रक, 1 बस व 1 ट्रेक्टर शामिल है। जब्त वाहनों के संचालक से करीब 1.25 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूला गया। इस कार्रवाई में स्थानीय थाना की पुलिस बल भी शामिल रही। जब्त किए गए सभी वाहनों को थाना में रखा गया है। डीटीओ दिनेश कुमार रंजन ने बताया कि वाहनों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

