निर्देश पर विशेष अभियान
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा, जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की नोडल पदाधिकारी मंजू दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार एवं सरायढेला थाना पुलिस बल के सहयोग से आईएसएम आईआईटी गेट, पुलिस लाइन, पी.के. राय मेमोरियल कॉलेज गेट, दिल्ली पब्लिक स्कूल और कार्मिक नगर क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया।
30 दुकानों की जांच, उल्लंघन पर कार्रवाई
छापामारी दल ने कुल 30 दुकानों की जांच की। इस दौरान कोटपा 2003 की धारा 6बी का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया गया।
सख्त चेतावनी और जागरूकता
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि शिक्षण संस्थान के 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पादों की बिक्री और इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंधित है। लोगों को अधिनियम का सख्ती से पालन करने की चेतावनी भी दी गई।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने पूर्व में भी कार्मिक नगर क्षेत्र में इसी अधिनियम के अनुपालन हेतु छापामारी अभियान चलाया था। उस दौरान चेतावनी के बाद वहाँ के लोग धारा 6बी का अनुपालन करते पाए गए थे।