मिरर मीडिया धनबाद : लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम का आगामी 6 दिसंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर BCCL सीएमडी को आमंत्रण पत्र देकर आने का आग्रह किया गया। शुक्रवार को BCCL सीएमडी समीरण दत्ता से उनके कोयला नगर स्थित बीसीसीएल मुख्यालय के कार्यालय में मिलकर लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, आश्रम के सक्रिय सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह ने आश्रम के स्थापना दिवस पर विशिष्ट व विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह किये।
इस दौरान उन्हें पुष्पगुच्छ देकर आमंत्रण पत्र दिया गया। इसके साथ ही आश्रम के स्थापना दिवस पर बीसीसीएल सीएसआर के तहत प्रदत्त बहुउद्देशीय भवन का भी उद्घाटन करने का विशेष आग्रह किया। गौरतलब है कि आश्रम में इस बहुउद्देशीय भवन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसके बाद CMD द्वारा स्थापना दिवस में सम्मिलित होने का आश्वासन मिला