डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:इजरायल पर हमले के बाद अब ईरान में खौफ का माहौल बना हुआ है। ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने का फैसला किया है। इसी के साथ सभी फ्लाइट्स को भी रद्द कर दिया गया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, ईरान ने गुरुवार सुबह पांच बजे तक सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। इस कदम को सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है, जिससे देश में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ गई है।
इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद सुरक्षा कड़ी
मंगलवार की रात, ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इस हमले के दौरान, इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र को एक घंटे के लिए और बेन गुरियन हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था। इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता गहराने लगी है।
भारतीय विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी
ईरान में सुरक्षा के हालात को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही, लोगों को ईरान की यात्रा से बचने का आग्रह किया गया है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भी अपने नागरिकों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है और उनसे संपर्क में रहने को कहा है।
इस स्थिति के बीच, भारत समेत दुनिया भर के कई देश ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव पर नजर बनाए हुए हैं।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।