HomeUncategorizedइरफ़ान अंसारी के फिर बिगड़े बोल : बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दिया...

इरफ़ान अंसारी के फिर बिगड़े बोल : बाबूलाल मरांडी के खिलाफ दिया विवादित जातिसूचक बयान : कहा आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?, देखें वीडियो…..

मिरर मीडिया : अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी ने गिर एक बार विवादित बयान दे दिया है। इस बार इरफ़ान ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर बोलते हुए पूरे आदिवासी समाज पर विवादित बयान दे डाला।

बता दें कि इरफ़ान अंसारी ने भाषण के दौरान कहा कि बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गए हमको समझ में नहीं आ रहा है। आप एक आदिवासी है और आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?

वहीं इस बयान के बाद सभी ने इसकी निंदा की है
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा है कि

कांग्रेस नेताओं का आदरणीय बाबूलाल मरांडी जी के खिलाफ “जातिसूचक” अनर्गल बयान उनके तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है। उनका वक्तव्य कांग्रेस का जनजातीय समाज के प्रति मानसिकता को दर्शाता है।

वहीं दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट कर निंदा करते हुए लिखा है

कांग्रेसी विधायक का यह बयान देश के आदिवासी समुदाय के प्रति कांग्रेस पार्टी के सोच को दर्शाता है, कांग्रेस ने हमेशा से जनजातीय समाज को ठगने का काम किया है, कांग्रेस के युवराज @RahulGandhi जी को अपने विधायक के इस बयान पर देश के आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए!

वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी इरफ़ान अंसारी के इस बयान की घोर निंदा करते हुए लिखा है कि

देश के गौरव आदिवासी समाज को लेकर झारखंड में कांग्रेस पार्टी के विधायक इरफान अंसारी कह रहे – ‘आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?’

ये बात उन नेताओं को कैसे समझ में आएगी, जिनके लिए सिर्फ एक परिवार के चंद लोग ही सर्वोपरि हैं।

इनको तो सिर्फ परिवार की चिंता रहती है, जनता की नहीं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular