HomeJharkhand News‘स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट’ के बोर्ड में ईशा अंबानी की...

‘स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट’ के बोर्ड में ईशा अंबानी की नियुक्ति

नई दिल्ली : अमेरिका के वॉशिंगटन डी सी में स्थित ‘स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट’ के बोर्ड में ईशा अंबानी की नियुक्ति की गई है। ईशा अंबानी बोर्ड की सबसे युवा सदस्य हैं, बोर्ड में उनकी नियुक्ति 4 वर्ष के लिए की गई है। बोर्ड के में ईशा अंबानी के अलावा कैरोलिन ब्रेहम और पीटर किमेलमैन की भी नियुक्ति की गई है। 17 सदस्यीय बोर्ड में अमेरिका के उपराष्ट्रपति, अमेरिका के मुख्य न्यायधीश, अमेरिकी सीनेट के तीन सदस्य और अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के तीन सदस्य शामिल होते हैं।

संग्रहालय ने एक बयान में कहा कि स्मिथसोनियन के बोर्ड ऑफ रीजेंट्स ने अंबानी और दो अन्य लोगों-कैरोलिन ब्रेहम और पीटर किमेलमैन की नियुक्ति को मंजूरी दी। उनका कार्यकाल चार साल के लिए है और ये नियुक्ति 23 सितंबर से प्रभावी है। “स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट’ की प्रेस रिलीज में उन्हें भारत में डिजिटल क्रांति का अगुआ बताया गया है। वे रिलायंस जियो इनफोकॉम की निदेशक हैं। वे जियोप्लेटफॉर्म में निवेश लाने वाली टीम उस का हिस्सा थीं, जिसने फेसबुक के 5.7 अरब डॉलर के सौदे को अंजाम दिया था। फैशन पोर्टल Ajio.com के लॉन्च के पीछे भी ईशा अंबानी थी और वे ईकॉमर्स वेंचर जियोमार्ट की देखरेख भी करती हैं। उनके पास येल यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिग्री है और उन्होंने न्यूयॉर्क में मैकिन्से एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम किया है।

Most Popular