मिरर मीडिया : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। इस हमले में अब तक 54 लोगों की मौत हो गई थी। ये आत्मघाती बम धमाका एक रैली के दौरान हुआ, जिसमें भारी संख्या में लोग हताहत हुए।
बता दें कि इस्लामिक स्टेट की एक अफगान शाखा ने सोमवार को पाकिस्तान में हुए आत्मघाती बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली। इसमें इस साल के अंत में होने वाले चुनावों से पहले एक राजनीतिक दल की सभा में 23 बच्चों सहित कम से कम 54 लोग मारे गए। साथ ही इसमें 200 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
इस्लामिक स्टेट ने अपने वेबसाइट पर एक पोस्ट में यह दावा किया है और कहा कि हमलावर ने विस्फोटक जैकेट पहन रखा था। हमलावर ने रैली के दौरान खुद को बम धमाके से उड़ा लिया। ये हमला हाल में हुए बड़े हमलों में गिना जा रहा है।
दअरसल विस्फोट रविवार शाम चार बजे पाकिस्तानी कट्टरपंथी इस्लामिक राजनीतिक दल जमीयत उलेमा –ए –इस्लाम –फजल के कार्यकताओं के सम्मेलन में हुआ है । जो बाजौर जिले में चल रहा था। जिसमें करीब 500 लोग शामिल हुए थे अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमले में 12 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है।
हमले के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान के दुश्मन है और उन्हें खत्म कर दिया जाएगा। घटना में शामिल तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
वहीं अमेरिका ने आत्मघाती विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।