डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: उत्तरी गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर रविवार सुबह इजरायली हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। अल-अहली अस्पताल के निदेशक डॉ. फादेल नईम ने बताया कि मारे गए लोगों में नौ महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बचाव कार्य अभी जारी है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।इजरायली सेना की ओर से इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
घेराबंदी से मानवीय सहायता बाधित
इजरायली सेना ने जबालिया और आसपास के इलाकों बेइत लाहिया और बेइत हनौन को पिछले एक महीने से घेर रखा है, जिससे वहां सीमित मानवीय सहायता ही पहुँच पा रही है। हजारों लोग इन हमलों से बचने के लिए गाजा शहर में शरण ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि गाजा का उत्तरी हिस्सा इजरायली जमीनी आक्रमण का पहला लक्ष्य था, और यहां भारी विनाश हुआ है।
कतर ने खुद को युद्धविराम वार्ता से अलग किया
गाजा में युद्धविराम के प्रयासों में कतर ने खुद को अलग कर लिया है। कतर ने हमास को भी अपने दोहा स्थित कार्यालय को बंद करने का निर्देश दिया है। यह कदम हमास के युद्धविराम के लिए सहमत न होने और अपने अडियल रुख के चलते लिया गया है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।