डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इजरायली सेना लगातार लेबनान पर हमले कर रही है, जिसका लक्ष्य हिजबुल्लाह के अंत को लेकर है। इसी अभियान में इजरायली सेना को एक और बड़ी सफलता मिली है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को इजरायली सेना ने मार गिराया है। यह घटना दमिश्क में बुधवार को हुई, जबकि इससे पहले हसन नसरल्लाह की मौत पिछले हफ्ते बेरूत में हुई थी। इस हमले में लेबनान के दो अन्य लोग भी मारे गए थे।
सीरिया में भी बढ़ा तनाव
हिजबुल्लाह से जुड़े लेबनान के अल-मायदीन नेटवर्क के अनुसार, इन धमाकों के बाद सीरिया का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर दिया गया है। लटाकिया और टार्टस में भी धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच इस टकराव का केंद्र वर्तमान में दक्षिणी लेबनान बना हुआ है।
हिजबुल्लाह को भारी नुकसान
गुरुवार की सुबह इजरायली सेना ने मध्य बेरूत पर जबरदस्त बमबारी की। इस हमले में हिजबुल्लाह के कम से कम छह लड़ाकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। इससे पहले हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना के आठ सैनिकों की हत्या कर दी थी, जिसके जवाब में यह हमला किया गया।
ईरान-इजरायल के बीच बढ़ता तनाव
ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के दो दिन बाद, इजरायल ने हसन नसरल्लाह के दामाद को मार गिराया, जिससे ईरान को एक बार फिर चुनौती मिली है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि ईरान का अगला कदम क्या होगा। मंगलवार देर रात ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जिसे उन्होंने हसन नसरल्लाह की मौत का बदला बताया था।
इजरायली सेना की लेबनान में घुसपैठ
मालूम हो कि सोमवार को इजरायली सेना लेबनान की सीमा में दाखिल हो गई थी, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है। इजरायल के जवाबी हमलों से स्थिति और जटिल होती जा रही है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।