जमशेदपुर :अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में की गई बैठक में शहर में लगाये गए अनाधिकृत होर्डिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। दो पोल से बंधे अवैध फ्लैक्स कई संस्था के द्वारा लगा दिया जा रहा है जिससे सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। एहतियातन कदम उठाते हुए उन सभी अवैध होडिंग और फ्लैक्स को स्वत: हटाने के लिए 24 घंटे का समय देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सभी होर्डिंग फ्लैक्स को चिन्हित करते हुए नोटिस निर्गत किया जायेगा और नहीं हटाने की स्थिति में जुर्माना के साथ हटाने की कारवाई की जाएगी। बैठक में विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र कृष्ण कुमार, अंचल अधिकारी जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर , मानगो नगर निगम से नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार व जुगसलाई नगर परिषद से लुकेश कुमार, नगर प्रबंधक, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि मौजूद थे। तीनों नगर निकाय एव टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट द्वारा अन्य प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी।