मिरर मीडिया : भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिए ग़र फैसले के अनुसार पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को शनिवार को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। आपको बता दें कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गवर्नर और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता रह चुके धनखड़ का राजस्थान से गहरा नाता है। जन्म स्थली झुंझुनूं तो कर्मस्थली जयपुर हाईकोर्ट रहा। वे राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। धनखड़ 11 साल कांग्रेस में रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई। काफी मंथन के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम अपने किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी का नाम आगे करते हैं। अगर वह जीतते हैं तो देश के पहले ओबीसी उपराष्ट्रपति होंगे।
इस बाबत पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि गर्व के है कि जगदीप धनखड़ हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और हाशिये पर मौजूद तबकों के लिए काम किया है। गौरतलब है कि देश में 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं, जिसके नतीजे 11 अगस्त को आएंगे।