डुमरी: भोक्ता महोत्सव के शुभ अवसर पर डुमरी विधायक जयराम महतो ने आस्था और परंपरा का अद्वितीय संगम पेश किया। वे 30 फीट ऊंचे खूंटे झूले पर झूलते हुए नजर आए, जिसे देखकर श्रद्धालु और स्थानीय लोग रोमांचित हो उठे। भक्ति और साहस का ऐसा संगम देखने को कम ही मिलता है। विधायक महतो ने कहा कि यह झूला उनकी आस्था का प्रतीक है और वे हर साल इसमें भाग लेकर आनंद की अनुभूति करते हैं।