रांची – जेपीएससी के 11वीं से 13वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी न होने के विरोध में आयोग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों को अब राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। भाजयुमो के बाद अब झारखंड लोक जन मोर्चा (JLKM) के विधायक टाइगर जयराम महतो भी शुक्रवार को आंदोलनरत छात्रों से मिलने पहुंचे।
जयराम महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं है। सरकार 56 सीटों की सत्ता में डूबी है, लेकिन युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। हम छात्रों की इस लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे और राज्यपाल से मिलकर उनकी मांगों को उठाएंगे।”
इससे पहले, भाजपा विधायक सीपी सिंह और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज भी भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों से मिल चुके हैं। छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि जब तक आयोग रिजल्ट जारी नहीं करता, आंदोलन जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि जेपीएससी परीक्षाएं लगातार विवादों में रही हैं। छात्रों का आरोप है कि हर बार कोई न कोई गड़बड़ी सामने आती है और सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें ही होता है।