Jamshedpur : 16 से 23 फरवरी तक जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का होगा आयोजन, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे शुभारंभ

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड पर्यटन के तत्वाधान में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन जमशेदपुर में 16 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक होगा। सोनारी एयरपोर्ट में 10:30 बजे सुबह पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार द्वारा आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा।

आयोजन के निमित्त जिला उपायुक्त अन्यय मित्तल ने तैयारी का जायजा लिया तथा सोनारी एयरपोर्ट में बैठक का आयोजन कर प्रशासनिक व सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवशीष, डीएसएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार व अन्य मौजूद थे।

Share This Article