डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : प्लेटफार्म पर बिजली, पानी व प्रतीक्षालय की व्यवस्था ठीक की जा रही है। जल्द ही आदित्यपुर से शुरू होंगी नई ट्रेन। आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होना है। इसको लेकर डीआरएम तरुण होरिया ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां पाई गई। इसको को दूर करने का डीआरएम ने निर्देश दिया। उन्होंने प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, डिजिटल घड़ी व प्रतीक्षालय को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। चक्रधरपुर डिवीजन की ओर से यहां से चार जोड़ी ट्रेनों टाटा विशाखापत्तनम, सुवर्ण रेखा एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल इंटरसिटी और टाटा हटिया मेमू का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही परिचालन शुरू हो जाएगा।
Jamshedpur : आदित्यपुर स्टेशन से शुरू होंगी चार नई ट्रेन, तैयारी देखने डीआरएम पहुंचे स्टेशन
