Jamshedpur : मरीज़ बनकर पहुंचे, आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इंचार्ज पर कुदाल से वार कर किया लहूलुहान, हालत गंभीर, पुलिस कर रही छानबीन

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहर के एमजीएम थाना अंतर्गत रूहीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज ज्योति कुमारी महतो पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया है। कुदाल से उनके सिर पर वार कर लहुलुहान कर दिया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया था लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर किया गया है। बता दें कि ज्योति कुमारी पिछले 5 सालों से अस्पताल में काम कर रही है और परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहती है।

घायल चिकित्साकर्मी के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह 8.30 बजे 3-4 लोग मरीज़ बनकर अस्पताल पहुंचे थे। जैसे ही ज्योति नीचे पहुंची बिना कुछ बात किये अचानक से हमला कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलावस्था में ज्योति कुमारी वहीं गिर पड़ी थी। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article