Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में देशभर में अव्वल रहा गम्हरिया, पीएम...

Jamshedpur : आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम में देशभर में अव्वल रहा गम्हरिया, पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाज़े गए सरायकेला डीसी

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने दिल्ली में पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाज़ा है। यह सम्मान उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रदान किया गया है। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड में देशभर में बेहतर कार्य किए जाने के कारण जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला को आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में सिविल सेवा दिवस समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सम्मानित किया गया और उनका पीठ भी थप-थपाया गया।

डीसी की ओर से प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 का प्राप्त किया गया है। यह सम्मान देश के टॉप 5 प्रखंडों को दिया गया है। इसमें पहले नंबर पर सरायकेला-खरसावां जिला ही रहा है। बता दें कि नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की शुरुआत 7 जनवरी 2023 को की गई थी। इसका उद्देश्य देश के 500 पिछड़े प्रखंडों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत ढांचा और सुशासन जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करना था। इसी क्रम में पिछले दिनों नीति आयोग की टीम आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया दौरे पर पहुंची थी। जहां टीम ने आयोग के कामों सभी मानकों पर सही पाया।

Most Popular