Jamshedpur : बेल्डीह चर्च स्कूल प्रबंधन के रवैये से अभिभावकों में आक्रोश, जमकर किया हंगामा,

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बिष्टुपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल में बुधवार को अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार यह हंगामा पेरेंट्स टीचर मीटिंग को लेकर हुआ। क्योंकि कुछ पेरेंट्स को देर हो जाने की वजह से स्कूल कैंपस का गेट बंद कर दिया गया और उन्हें मीटिंग में शामिल नहीं होने दिया गया। स्कूल प्रबंधन के इस मनमानी रवैये से अभिभावक भड़क गए और हंगामा करने लगे।

बताया जा रहा है कि मीटिंग सुबह 8 से 10 बजे तक होने की जानकारी अभिभावकों को दी गयी थी। जो अभिभावक स्कूल 8 से 8:30 बजे तक पहुंचे उन्हें पेरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड करने दिया गया। वही जो अभिभावक 8:30 के बाद स्कूल पहुंचे तो गार्ड द्वारा गेट बंद कर दिया गया और कहा गया कि गेट 10 बजे खुलेगा। इसे लेकर ही अभिभावकों में आक्रोश है क्योंकि सब अपने-अपने काम छोड़ कर मीटिंग अटेंड करने पहुंचे थे। वहीं इस पर प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में दो स्लॉट में पेरेंट्स टीचर मीटिंग होनी थी। पहला स्लॉट सुबह 8:30 बजे शुरू होना था और दूसरा स्लॉट 10 बजे से, जो अभिभावक 8:30 बजे तक स्कूल पहुंच गए थे। उन्हें पहले स्लॉट में मीटिंग अटेंड करने को मिला।

वहीं जो नहीं उपस्थित हुए उनके लिए 10 बजे वाले स्लॉट में जाने की अनुमति देनी थी। जिसके कारण गेट बंद कर दिया गया। वहीं प्रिंसिपल एसए मोहंती का कहना है कि पेरेंट्स मीटिंग के लिए जो भी अभिभावक 8:30 बजे उपस्थित हुए उन्हें मीटिंग अटेंड करने की अनुमति दी गई। वही जो देर से पहुंचे उन्हें अंदर नहीं जाने से इसलिए रोक गया क्योंकि वह मीटिंग के बीच जाते तो अन्य अभिभावक डिस्टर्ब होते। देर से आने वाले अभिभावकों को दूसरे स्लॉट में शामिल होने को कहा गया।

Share This Article