Jamshedpur : बाइक के लोन की किस्त नहीं चुका पाया शख्स, वसूली एजेंट से चापड़ से कर दिया हमला, युवक को गंभीर चोटें

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सोनारी के एक युवक बाइक लोन की क़िस्त नहीं चुका पाया तो फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट ने उसे चापड़ से हमला कर ज़ख्मी कर दिया है। जुबिली पार्क के पास अपने दोस्तों के साथ खड़े युवक पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने हमला कर दिया। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आयी है। युवक को गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।

सोनारी के आदर्श नगर निवासी अमित गिरी पर लोन नहीं चुकाने पर यह हमला किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अमित ने बाइक की किश्त का भुगतान समय पर नहीं किया था। जिस पर फाइनेंस कंपनी का एजेंट बाइक की चाबी छीनने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बाद एजेंट ने चापड़ निकालकर अमित पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में अमित के बाएं हाथ और पीठ पर गहरे ज़ख्म आए है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके हाथ का मांस बाहर निकल आया।

Share This Article