Jamshedpur:जाम मुक्त हो रहा शहर, छठवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन जांच अभियान

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में छठवें दिन भी साकची व बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया।

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहर वासियों का भी सहयोग अब प्राप्त हो रहा है, स्थिति पहले से बेहतर हुई है। सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त रखने में आगे भी शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होने अपील किया कि शहरवासी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article