जमशेदपुर : जमशेदपुर के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा के जन्मदिन 3 मार्च को लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। पूरी जमशेदपुर नगरी टिमटिमाती लाइटों से सज धज कर तैयार है। वैसे तो हर साल ही संस्थापक दिवस को लेकर भव्य तैयारियां की जाती है। इस बार शहर की साज सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही है। शहर के सभी चौक-चौराहे से लेकर प्रमुख सड़कों पर लाइटिंग की गयी है। इसके अलावा कई बिल्डिंग को भी लाइट से सजाया गया है। संस्थापक दिवस को लेकर अन्य तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। 2 मार्च को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर लाइटिंग का उद्घाटन करेंगे।
टिमटिमाती लाइटों से सजी जमशेदपुर नगरी, संस्थापक दिवस के लिए पूरी तरह तैयार
