Jamshedpur : शहर ने संस्थापक को किया याद, जेएन टाटा की 186 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर टाटा समूह आज अपने संस्थापक जमशेद जी टाटा की 186वीं जयंती मना रहा है। जमशेदपुर में सोमवार को आयोजित जेएन टाटा के जयंती समारोह में समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के साथ टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ टीवी नरेंद्रन समूह के सभी अधिकारियों, यूनियन के अधिकारियों और सभी विभागों की ओर से टाटा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद रहे।

टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने मीडिया से कहा कि टाटा स्टील निरंतर आगे बढ़ रहा है और कई क्षेत्र में हम निवेश कर रहे हैं। टाटा स्टील AI टेक्नोलोजी से जुड़ रहा है, इसके जरिये रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार श्रद्धांजलि कार्यक्रम रतन टाटा के बिना हुआ, लेकिन वे हमेशा दिलों में रहेंगे। उन्होंने बताया कि टाटा समूह ने गुजरात में चिप निर्माण, असम में निवेश, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग, बैटरी, 5G टेक्नोलॉजी और मेडिकल रिसर्च में बड़ा निवेश किया है। उन्होंने कहा कि चीन से निपटने के लिए रणनीति तैयार है और सरकार के सहयोग से आगे और निवेश किया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

चैनल से जुड़े :

https://youtu.be/H3sQLM7Egm0?si=QTD2JIdonJJhoE49
Share This Article