डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : टुसु व मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी घाटों में स्नान के लिए पहुंचते हैं, श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर नगर निकायों द्वारा नदी घाटों की साफ-सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। इस दौरान दो मुहानी, मानगो पुल छठ घाट, चाणक्यपुरी समेत अन्य घाटों में श्रदालुओं की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर चेंजिंग स्थल व डेंजर लाइन चिन्हित किये गए।
लोक आस्था का पर्व होने के कारण स्नान के लिए नदी साफ व स्वच्छ हो इसलिए नगर निकायों द्वारा नदी तटों व घाटों की सफाई का काम युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। नगर प्रबंधकों की निगरानी में स्वर्णरखा नदी घाट, दोमुहानी नदी घाट, कल्याण नगर, भुईयाडीह, सती घाट कदमा जैसे नदी घाटों के अलावा अन्य छोटे घाटों व पहुंच पथ की साफ-सफाई करायी जा रही है।