डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर उपखंड अंतर्गत आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लिव-इन रिलेशन में रह रहे एक जोड़े पर महिला के पति ने टांगी से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें प्रेमी भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौत हो गई, जबकि उनकी प्रेमिका सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल सीता की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार यह घटना राधा स्वामी सत्संग गेट के समीप हुई, जहां भोला और सीता पिछले एक वर्ष से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। सीता की शादी राजेन्द्र मार्डी से हुई थी और उनके चार बच्चे हैं। बताया जाता है कि सीता ने एक साल पहले अपने पति को छोड़कर भोला के साथ रहना शुरू कर दिया था, जिसका राजेन्द्र ने कई बार विरोध किया। विरोध के बावजूद भोला ने कथित तौर पर राजेन्द्र को मारपीट कर भगा दिया था। गुस्से और प्रतिशोध की आग में जल रहे राजेन्द्र ने बुधवार रात उनके घर में घुसकर सोए हुए जोड़े पर टांगी से हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। आरोपी राजेन्द्र मार्डी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से टांगी और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की हिंसक घटना ने सभी को झकझोर दिया है।
अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने भोला को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीता का इलाज आईसीयू में जारी है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सीता की हालत अत्यंत नाजुक है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हमले में कोई और व्यक्ति शामिल था। साथ ही सीता के बयान दर्ज करने की कोशिश की जाएगी, अगर उनकी हालत में सुधार होता है।

